Latest News

Punjab Police in Action: 16 हिंदू नेताओं और 25 नेताओं की सुरक्षा की होगी समीक्षा, विशेष कमेटी गठित

Published on 06 Nov, 2022 03:11 PM.

अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े हत्या और गैंगस्टरों व खालिस्तानी कट्टरपंथियों द्वारा नेताओं को दी जा रही धमकियों के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने राज्य के हिंदू नेताओं के साथ-साथ सियासी नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा शुरू कर दी है। शनिवार को डीजीपी गौरव यादव ने एक विशेष कमेटी का गठन कर दिया, जो उन नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा करेगी, जिन्हें विभिन्न संगठनों से धमकियां मिल रही हैं। पूलिस सूत्रों के अनुसार, यह कमेटी अपने रिपोर्ट इसी हफ्ते डीजीपी को सौंपेगी, जिसके बाद नेताओं को अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी और जिन नेताओं को वर्तमान में सुरक्षा मिली हुई है, उनकी हिफाजत में सुरक्षाकर्मी बढ़ाए जा सकते हैं।

डीजीपी ने प्रदेश के 16 हिंदू नेताओं के साथ-साथ 25 वीवीआईपी नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा का काम विशेष कमेटी को सौंपा है। कमेटी इन सभी नेताओं को राज्य के भीतर और विदेश में छिपे अपराधियों से मिलने वाले धमकी भरे काल्स की जांच करेगी और इस संबंध में इंटेलिजेंस विंग से इनपुट भी हासिल करेगी। हिंदू नेताओं के अलावा सियासी नेताओं में सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी।


फिलहाल राज्य पुलिस द्वारा शिअद के दो बड़े नेताओं को जेड प्लस और तीन सीनियर नेताओं को वाई श्रेणी, पंजाब भाजपा के पांच सीनियर नेताओं को वाई श्रेणी, कांग्रेस के एक सीनियर नेता को जेड श्रेणी, तीन नेताओं को वाई श्रेणी और कुछ अन्य नेताओं को साधारण सुरक्षा मुहैया है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने इनकी सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी कर ली है, जिस पर विशेष कमेटी की रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जाएगा।

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663